भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)
कॉलेज में विद्यार्थियों को दाखिला नहीं मिलने के रोष स्वरूप बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के गेट से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला व शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। अभाविप के महाविद्यालय प्रमुख प्रवीण गोलागढ़ ने बताया कि आगामी सत्र के लिए 12वीं पास विद्यार्थियों को किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल रहा है, जिस कारण विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में है। जिला छात्रा प्रमुख कुसुम राठौर ने कहा कि कॉलेज में यदि सीटें नही बढ़ाई गईं तो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा जो कतई बर्दाश्त नही होगा। जिला प्रमुख परविंदर सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। यदि उस समय के दौरान मांगें नहीं मानी गयीं तो उग्र आंदोलन होगा। विभाग संयोजक राहुल वर्मा, विश्वजीत राणा व विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष दीपेस जांगड़ा, साहिल, अजय बजीणा अनेक कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए।