नारनौल, 11 नवंबर (हप्र)
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने कहा कि स्कूल संचालक का अपहरण कर पैसे मांगने और लूट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वे सोमवार को पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने बताया कि सीआईए नारनौल, सीआईए महेंद्रगढ़, थाना सदर नारनौल, थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 2 बाल अपचारियों को हिरासत में लिया गया। बाल अपचारियों को बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने मामले में आरोपियों अरुण वासी पल महेंद्रगढ़, राजेश उर्फ राजू वासी खैरोली, दिनेश उर्फ छोटिया वासी कुराहवटा, आशीष वासी कुराहवटा, आलोक वासी निहालवास को न्यायालय में
पेश कर के पुलिस रिमांड पर लिया है। एसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वारदात में प्रयोग की गई बाइक और गाड़ी बरामद कर ली है। आरोपियों ने कार
की नंबर प्लेट पर गीली मिट्टी लगाई हुई थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी अरुण और राजेश की पहले से दोस्ती थी। अरुण ने राजेश को कहा कि चाणक्य स्कूल के संचालक के पास से उसके पैसे दिलवा दे तो बदले में वह उसे पैसे में हिस्सा देगा। इसके बाद आरोपियों ने स्कूल देखा और संचालक के टाइम-टेबल के बारे में पता लगाया। इसके बाद राजेश ने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम की योजना बनाई। आरोपियों ने किराए पर गाड़ी कर वारदात को अंजाम दिया। राजेश के खिलाफ राजस्थान में हत्या का मामला
दर्ज है। पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि गांव बापडोली में प्राइवेट स्कूल संचालक का बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया, जब वह शुक्रवार दोपहर छुट्टी कर अपने घर जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। स्कूल संचालक को अपहरण कर घने जंगल में एक पहाड़ी पर लेकर गए और परिजनों से 50 लाख रुपये मांगे। अपहरण की सूचना के बाद रात भर पुलिस टीमें भाग-दौड़ करती रही। सदर थाना नारनौल में स्कूल संचालक राकेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
स्कूल से लौटते समय की वारदात, ऊंची पहाड़ी पर ले जाकर ट्रांसफर करवाए पैसे
शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव बापडोली की सीमा में उसका चाणक्य पब्लिक स्कूल है। शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे वह स्कूल से स्कूटी पर घर जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने स्कूटी रुकवा ली और उसे जबरदस्ती कार में डाल लिया। आरोपी उसे एक पहाड़ी के ऊपर ले गए। एक युवक ने मोबाइल ले लिया और कहा कि 50 लाख रुपये दो। शिकायतकर्ता ने मना किया तो 25 लाख रुपये मांगे। इसके बाद एक युवक ने मोबाइल ले लिया और मोबाइल से विकास प्राइवेट कंपनी के नाम के खाते में दो बार में एक लाख रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उन्होंने उनकी पिटाई भी की। फोन से दूसरे पीएनबी बैंक खाते से 62 हजार रुपये ट्रांसफर किये। इसके बाद आरोपी उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। शिकायतकर्ता गांव की तरफ गया तो एक राहगीर से पूछने पर पता चला कि यह गांव बुडीन है। वह गांव में अड्डे पर गया, जहां पर एक व्यक्ति के मोबाइल से दोस्त को फोन कर वारदात से अवगत करवाया।