उचाना/जींद, 6 नवंबर (हप्र)
सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल कर जहर खाकर जान देने की कहने के आरोपी सफाखेड़ी गांव के हरिकेश के खिलाफ उचाना पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।उचाना मंडी पुलिस चौकी के बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को उचाना तहसील में सफाखेड़ी गांव के 40 वर्षीय हरिकेश ने 2 नवम्बर को एक यू-टयूब चैनल के सामने जहर की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की बात कही थी। उसने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट भी छोड़ा था। मामले की जांच के अनुसार आरोपी हरिकेश का कहना है कि उसकी पत्नी कविता, बेटा रोहित, साली गीतू, पिंकी, साली का घरवाला आशीष, सास, ससुर, साले तथा गांव सफाखेड़ी के 5-6 लोगों ने उसकी खेत की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस बारे उसने थाना उचाना में शिकायत भी दी थी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जांच में पता चला कि हरिकेश की उसकी पत्नी और लड़के के साथ अनबन है। पत्नी और लड़के को जायदाद से बेदखल किया हुआ है। पुलिस ने इस मामले में हरिकेश को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।