राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 21 फरवरी
जिले में किसी भी बड़ी रैली, धरना प्रदर्शन, भीड़ या आंदोलन के दौरान कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए अब एक एसीपी स्तर के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की है। जिले में इस तरह की यह पहली पोस्टिंग है। यह नियुक्ति पुलिस महानिदेशक की तरफ से आधिकारिक नहीं है। इसे पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया है। जल्द ही स्थाई पोस्ट के लिए फाइल भेजी जाएगी। शहर में पिछले कुछ महीनों में कई मामले ऐसे आए जब कानून व्यवस्था बिगड़ने की नौबत आ गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मामला तो संभाल लिया लेकिन इससे बाकी के काम प्रभावित हो गए। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए इस पोस्ट को बनाया गया है। फिलहाल एसीपी ट्रैफिक महेंद्र वर्मा को एसीपी ला एंड आर्डर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस आयुक्त
फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह का कहना है कि फिलहाल एक प्रयोग के तौर पर यह नियुक्ति की गई है। इसके लिए पिछले कुछ महीनों में हुई बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए एक फाइल बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी। जिसके बाद यह पोस्ट स्थायी होगी।