फरीदाबाद, 7 दिसंबर (हप्र)
डबुआ थाने में फरियादियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी पर गाज गिर सकती है। इस मामले की जांच अब एसीपी स्तर के अधिकारी करेंगे। मंगलवार को पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ितों को मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी से कराने की जानकारी दी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि थाने में पीड़ितों के साथ मारपीट करने की जांच में अगर यह सामने आता है कि पुलिसकर्मियों ने वाकई में ऐसा किया है, तो फिर उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। कपड़ा कालोनी शिव मंदिर के प्रधान विनय कुमार ने पुलिस आयुक्त को बताया कि मंदिर में 4 दिसंबर को धार्मिक आयोजन था। इसके लिए उनके छोटे भाई अविनाश का जयपुर निवासी साला आकाश परिवार सहित यहां आया हुआ था। उसने अपनी क्रेटा कार मंदिर के बाहर खड़ी की थी। रात को किसी ने आकाश की कार क्षतिग्रस्त कर दी। विनय के मुताबिक वह भाई अविनाश और आकाश के साथ सोमवार सुबह आठ बजे थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। आरोप है कि इसी बात पर पांच-छह पुलिसकर्मियों ने उन तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया और जम कर पिटाई की।