गुरुग्राम, 20 दिसंबर (हप्र)
उद्योग विहार इलाके में कानून व्यवस्था से संबंधित दिक्कतों को लेकर उद्यमियों के एकप्रतिनिधि मंडल ने एसीपी-उद्योग से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल ने मांग की इलाके में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम के लिए रात्रि गश्त बढ़ाई जाए। साथ ही रेहड़ी पटरी की समस्या का भी प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवा जाए। गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव के नेतृत्व में एसीपी राजीव कुमार से मिले उद्यमियों ने बताया कि इन दिनों उद्योग विहार इलाके में चोरी की समस्या बेहद विकराल हो गई है। आए दिन उद्योगों से लाखों रुपये का माल गायब कर लिया जाता है और अधिकांश मामलों में न तो आरोपी पकड़े जाते हैं और नही चोरी का माल बरामद हो पाता है। इसी तरह क्षेत्र में रेहड़ी पटरी की समस्या भी विकराल हो गई है। इनके कारण कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। प्रवीण यादव ने मांग की कि रात के समय इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए तथा अवैध पार्किंग की समस्या पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
एसीपी ने उद्योग विहार थाने के एसएचओ सतबीर सिंह को तुरंत प्रभाव से उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण के उपाय करने के निर्देश दिए। बैठक में राजीव मेहरा, दिनेश यादव, संजीव केडिया, सूबे यादव, अनिमेश सक्सेना, एपी जैन, केके कपूर व हरीश वत्स समेत काफी लोग मौजूद रहे।