चरखी दादरी, 3 सितंबर (हप्र)
जिले में संचालित की जा रही माइन में अवैध खनन नहीं होना चाहिए और यहां से राजस्व की चोरी भी न हो। सभी माइन में नियम एवं कानून का पालन सुनिश्चित किया जाये। उपायुक्त राहुल नरवाल ने मंगलवार को माइनिंग से संबंधित कमेटी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश देते हुए कहा कि इस कमेटी का उद्देश्य और कार्य राजस्व चोरी न होने देना और अवैध माइनिंग पर रोक लगाना है। ऐसे में माइनिंग से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जिलू में नियम एवं कानून के अनुसार ही माइनिंग हो। इसके लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जाए और अवैध मिलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाये।