जितेंद्र अग्रवाल/हप्र
अम्बाला शहर 29 अप्रैल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि दवाओं और जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महामारी से निपटने के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के अलावा खाने-पीने की वस्तुओं व सरसों के तेल की काला बाजारी न हो तथा ये लोगों को उचित दाम में मिलें। वे अम्बाला शहर सिविल अस्पताल का निरीक्षण और आक्सीजन प्लांट की शुरुआत करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में जो भी व्यवस्थाएं या सुविधाएं है उनका डाटा प्रतिदिन रियल टाइम अपडेट किया जाए और इसे डिस्प्ले किया जाए। गंभीर कोरोना रोगियों का जीवन बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं, मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर समय पर उपलब्ध कराए जाएं। सिविल सर्जन ने उन्हें बताया कि अंबाला में सिस्टेमेटिक तरीके से आक्सीजन की सप्लाई हो रही है और उचित मात्रा में आॅक्सीजन का सदुपयोग हो रहा है। अम्बाला में बेड वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बेड पर्याप्त संख्या हैं। मुख्यमंत्री ने ट्रामा सेंटर, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, कोरोना वार्ड का निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों से बात की। बैठक में अम्बाला मंडल आयुक्त दिप्ती उमा शंकर, विधायक असीम गोयल, आईजी वाई पूर्ण कुमार, एसएसपी हामिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह, पीएमओ संत लाल, एएसएमओ डॉक्टर सुखप्रीत मौजूद रहे।
ऑक्सीजन की कमी हुई तो केंद्र से और मांगेंगे
विजय शर्मा/हप्र
करनाल, 29 अप्रैल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महामारी में कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन जो अस्पतालों में प्रयोग हो रही है, उसकी जांच होनी चाहिए, जरूरत के अनुसार ही ऑक्सीजन का प्रयोग हो। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने से प्रदेश की ऑक्सीजन की मांग पूरी हो गई तो ठीक है, नहीं तो फिर डिमांड करेंगे। उन्होंने कहा कि ओडिशा से ऑक्सीजन की आपूर्ति लेने के लिए ट्रेन से 5 कंटेनर भेजे गए हैं, 2 कंटेनर हवाई मार्ग से भी गए हैं। इनके आने में करीब 36 घंटे लगेंगे और आज ही एक कंटेनर वहां से प्राप्त भी हुआ है। सीएम ने बृहस्पतिवार को अंबाला शहर, करनाल और यमुनागर में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें संबोधित किया। करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज (केसीजीएमसी) में सीएम ने 30 नये आईसीयू बेड का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि छोटे अस्पतालों में ऑक्सीजन को लेकर पैनिक रहता है। अब प्रदेश स्तर पर ऐसी व्यवस्था कर दी है कि जो निजी अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय से पंजीकरण कराएगा, वह कोरोना मरीज का इलाज करा सकेगा। इस मौके पर सांसद संजय भाटिया, विधायक हरविन्द्र कल्याण, मेयर रेनू बाला गुप्ता मौजूद रहीं। एसपी गंगाराम पुनिया, केसीजीएमसी के निदेशक डा. जगदीश दुरेजा, सीएमओ डा. योगेश शर्मा उपस्थित रहे।
एनसीआर जिलों में बढ़े मरीज
सीएम ने कहा कि दिल्ली से आने वाले कोरोना मरीजों से एनसीआर विशेषकर जीटी रोड के जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि करनाल में मरीजों का बोझ बढ़ेगा, क्योंकि दिल्ली से भी मरीज करनाल व अन्य प्रदेश के जिलों में आ रहे हैं।