हथीन, 17 नवंबर (निस)
हथीन के ग्रामीण इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब है। हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने ग्रेप-3 लागू कर रखा है। सीएक्यूएम आदेश के तहत सड़कों सफाई मशीन से होगी। हॉटस्पॉट क्षेत्र की सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा। निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक और तोड़फोड़ बैन रहेगा। गैर-जरूरी खनन कार्यों को बंद कर दिया गया है। यह बात डिप्टी कमिश्नर डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कही।
डीसी ने एसडीएम हथीन संदीप अग्रवाल को निर्देश जारी किए हैं कि ग्रेप थ्री के नियमों का पालन कराया जाना चाहिए। डीसी ने कहा है कि जिला का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है।
बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है। कारपूल कर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है। ग्रेप-3 के दौरान पेंटिंग, पॉलिशिंग और वर्निशिंग से जुड़े कार्यों को रोका गया है।