चंडीगढ़, 10 मई (ट्रिन्यू)
अदानी पावर ने हरियाणा को 500 मैगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। यह आपूर्ति सोमवार से शुरू हो गई। हालांकि अदानी पावर के साथ हरियाणा ने 25 वर्षों के लिए करीब 1500 मैगावाट आपूर्ति का एग्रीमेंट किया हुआ है। एग्रीमेंट के हिसाब से अभी भी प्रदेश को 1000 मैगावाट कम बिजली मिल रही है। प्रदेश के बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह का कहना है कि कई सालों बाद इस वर्ष उत्तरी भारत के 16 राज्यों में अप्रैल माह में पड़ी भीषण गर्मी के कारण बिजली की मांग बढ़ी थी। बिजली कमी के बावजूद हरियाणा ही एकमात्र राज्य रहा, जहां केवल तीन दिन आंशिक कट लगे। प्रदेश में पहली मई से निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मंगलवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में चौ़ रणजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सभी संसाधनों से 8500 मैगावाट बिजली उपलब्ध है।