रोहतक, 28 जून (हप्र)
नशे से आजादी पखवाडा” अभियान के तहत रोहतक पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज रोहतक ममता सिंह ने साईक्लिस्ट स्वीटी मलिक को सम्मानित कियाl साइकिलिस्ट सिटी मलिक ने युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए 2 दिन पूर्व रोहतक से सिरसा तक साईकिल यात्रा निकाली थी। इस अवसर पर स्वीटी मलिक ने कहा कि अगर एक भी युवा उनकी यात्रा से प्रेरित होकर नशा छोड़ देगा तो वह अपनी यात्रा को सफल मानेगीl उल्लेखनीय है कि साइकिलिस्ट स्वीटी मलिक करीब 40,000 किलोमीटर साइकिल चलाकर सामाजिक जागरूकता के संदेश दे चुकी है। 42 वर्षीय स्वीटी मलिक साइकिलिस्ट होने के साथ-साथ रोहतक के सुनारिया स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आर्ट टीचर के पद पर तैनात हैं। साइकिलिंग को अपना कैरियर बना कर वह सामाजिक जागरूकता को लेकर यात्राएं करने लगी। दर्जनों साइकिल प्रतियोगिताएं जीतने के साथ-साथ स्वीटी मलिक कई अवार्ड भी जीत चुकी है।
42 वर्षीय स्वीटी मलिक ने 37 वर्ष की उम्र में साइकिलिंग शुरू की थी। बीती 25 जून को उसने नशे के खिलाफ जागरूकता पखवाड़े के तहत रोहतक रेंज के पुलिस महानिदेशक ममता सिंह के आग्रह पर रोहतक से सिरसा तक साइकिल यात्रा कर युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया।