डबवाली, 22 सितंबर (निस)
इनेलो-बसपा प्रत्याशी एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल के पौत्र आदित्य देवीलाल की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते शनिवार रात उन्हें राजस्थान के निकटवर्ती शहर हनुमानगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी के मुताबिक आदित्य देवीलाल चुनाव प्रचार के बाद शनिवार रात चौटाला निवास पर थे, देर रात को अचानक उन्हें घबराहट व सीने में दर्द महसूस हुआ। जिसके बाद परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत साथ लगते संगरिया के निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ इनेलो नेता व उनके चचेरे भाई संदीप चौधरी ने बताया कि हनुमानगढ़ के अस्पताल में भर्ती आदित्य देवीलाल की हालत नार्मल है। वे सोमवार को प्रात: 11 बजे डबवाली शहर में स्थित चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे व पहले की भांति चुनाव अभियान के तेज़ गति से चलाएंगे। संदीप चौधरी के मुताबिक थकावट व अत्यधिक गर्मी के चलते आदित्य की हार्ट बीट तेज़ हो गयी थी। मेडिकल जांच में उनकी इको रिपोर्ट इत्यादि नार्मल आई हैं।
आदित्य देवीलाल के अस्वस्थ होने के कारण रविवार को चुनाव प्रचार की कमान उनके भाई अनिरूद्ध देवीलाल व चचेरे भाई इनेलो नेता संदीप चौधरी ने संभाली।