कुरुक्षेत्र, 2 नवंबर (हप्र)
ब्रह्मसरोवर स्थित एक निजी पैलेस में मंगलवार को जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन प्रवीण चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में प्रवीण चैधरी ने किसानों को डीएपी खाद न मिलने के मुद्दे
के उठाया।
उन्होंने कहा कि किसानों को आलू व गेहूं के लिए डीएपी खाद की जरूरत है, लेकिन किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इसके लिए बैठक में आए लोगों ने उपायुक्त को खाद किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपने का प्रस्ताव पास किया। प्रवीण चौधरी ने कहा कि बुधवार को उपायुक्त को खाद किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद चेयरमैन रहते हुए उन्होंने अपनी निगरानी में किसानों को डीएपी खाद बंटवाने का काम किया था। सरकार को चाहिए कि बढ़ती कीमतों पर रोक लगाए।
इसके साथ ही सरकार से स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाकर डेंगू के मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की।
बैठक में संजय चैधरी, रमेश सुनहेड़ी, सतपाल तिगरी, यशपाल मिर्जापुर, गुरचरण फौजी, अमन कंबोज, अजमेर सिंह, महेंद्र ज्योतिसर, रमेश खेड़ी, ईशम सिंह, शिवचरण शर्मा, ईश्वर शर्मा, देवेंद्र खैंची और नसीब खेड़ी मौजूद रहे।