बाढड़ा, 17 जुलाई (निस)
भूमिगत जलस्तर की गिरावट के कारण डार्क जोन में शामिल किए गए कृषि बाहुल्य दक्षिणी हरियाणा में पिछले 10 वर्ष से बंद किए गए बिजली संचालित ट्यूबवैलों को आखिरकार प्रदेश सरकार ने कनेक्शन देने का स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से इंतजार में बैठे हजारों उपभोक्ताओं को बिजली विभाग ने 100 फुट गहराई वाले क्षेत्रों में सूक्ष्म सिंचाई योजना अपनाने व अधिकतम 35 हार्सपावर वाली मशीनों के प्रयोग करने वाले ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन देने की दो शर्तों के साथ ही सरकार ने हरी झंडी दे दी है।