हिसार, 9 सितंबर (हप्र)
आदमपुर उपचुनाव में विधायक बनने वाले भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की पिछले करीब 23 माह में तीन करोड़, 55 लाख, 91 हजार, 393 रुपये की संपत्ति कम हो गई है, जो प्रतिदिन 50 हजार रुपये से ज्यादा का घाटा है। हालांकि विधायक बनने के बाद भव्य की शादी हो गई, वहीं साथ में एक किलो, 388 ग्राम सोना खरीद लिया लेकिन उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई के पास सिर्फ 89.4 ग्राम सोने के जेवरात हैं। पहले भव्य के पास एक ग्राम सोना भी नहीं था। भव्य को सबसे ज्यादा नुकसान बोंड में हुआ है जबकि ऋण में भी बढ़ोतरी हुई है। अचल संपत्ति भी कम हुई है।
सोमवार को नामांकन दाखिल करते समय चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में यूके की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमएससी भव्य बिश्नोई ने बताया कि उनकी कुल अचल संपत्ति पांच करोड़, 89 लाख, 30 हजार, 875 रुपये की और कुल अचल संपत्ति एक करोड़ रुपये की है। नोएडा में एक दुकान है। हालांकि यह दुकान 23 माह पूर्व जहां 2500 स्क्वेयर फुट (करीब 323 स्क्वेयर मीटर) की थी लेकिन अब यह सिकुड़कर 146.04 स्क्वेयर मीटर की हो गई है। पहले इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये थी जबकि अब इसकी कीमत एक करोड़ रुपये हो गई है। पहले भव्य के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर आठ लाख, 45 हजार, 615 रुपये की कीमत का 300 गज का एक प्लॉट था जो अब नहीं है।
भव्य के शपथ पत्र के अनुसार 23 माह पहले उनके पास चार लाख रुपये नकद थे जबकि अब एक लाख, 90 हजार रुपये हैं। उनकी पत्नी के पास भी एक लाख, 70 हजार रुपये की नकदी है। भव्य के विभिन्न बैंक एकाउंट व अन्य वित्तीय संस्थानों में कुल एक करोड़, 59 लाख, 39 हजार, 635 रुपये जमा है जबकि 23 माह पहले मात्र 11 लाख, 54 हजार, 691 रुपये जमा थे। उनकी पत्नी परी बिश्नोई के बैंक खाते में 20 हजार, 749 रुपये जमा हैं।
भव्य के पास इस समय 32 लाख, 649 रुपये के बोंड हैं जबकि पहले इनकी कीमत चार करोड़, 66 लाख, 27 हजार, 572 रुपये थी। भव्य के नाम इस समय दो करोड़, 96 लाख, 591 रुपये रुपये का ऋण है जबकि पहले यह दो करोड़, 53 लाख, 28 हजार, 390 रुपये का था।
करोड़पति भव्य की पत्नी लखपति
आदमपुर के विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई करोड़पति है लेकिन उनकी पत्नी आईएएस परी बिश्नोई लखपति ही हैं। भव्य के पास इस समय चल-अचल संपत्ति करीब सात करोड़ रुपये की है जबकि उनकी पत्नी परी बिश्नोई के पास मात्र छह लाख, 70 हजार, 749 रुपये की चल संपत्ति है जिसमें नकदी और सोने के जेवरात शामिल हैं। परी के नाम अचल संपत्ति कुछ भी नहीं है।