कुरुक्षेत्र, 1 जुलाई (हप्र)
यहां के सुंदरपुर फ्लाईओवर पर कल एक ओवरसीज कंपनी संचालक की कार पर हुई फायरिंग के बाद उसके ऑफिस नंबर पर व्हाट्सएप करके किसी ने उसे वॉयस मैसेज भेजकर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। ओवरसीज संचालक संजय ने पुलिस में दी गई अपनी शिकायत में जहां उस पर गोलियां चलाकर हमला करने की शिकायत की है वहीं फिरौती मांगे जाने की शिकायत भी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया कि सेक्टर-10 में उसका ओवरसीज सेंटर है। गत शुक्रवार को उसका ससुर उसकी पत्नी मीना देवी व बेटे मैक्स को उसके ऑफिस पर छोड़कर चला गया था। वह शाम को अपनी ओडी कार में अपनी पत्नी व बेटे को लेकर अपने घर किरमच के लिए चला था और कार को उसका ड्राइवर बलराम निवासी किरमच चला रहा था। जब वे कार में सुंदरपुर पुल पर चढ़ने लगे तो पीछे से एक बाइक पर 2 युवकों ने उनको जान से मारने की नीयत से कार पर व उनके ऊपर गोलियां चलाई। संजय ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उसके ऑफिस से उसके कर्मचारी ने उसे फोन करके बताया कि फोन पर धमकी आई है। यह बताकर उसने व्हाट्सएप पर आया मैसेज मेरे व्हटसएप पर भेजा। व्हाट्सएप मैसेज में उसे कहा गया है कि संजय बोल रहा है न, मैं अंकुश कमालपुर गैंग से अमन सांभी बोल रहा हूं। आज तू बच गया, अगली बार नहीं बचेगा। तेरे ते रंगदारी चाहिए। पूरे एक करोड़, नहीं देगा तो अगली बार म्हारा निशाना नहीं चूकेगा। उसने पुलिस को यह भी बताया कि मैसेज में यह भी कहा गया है कि नेट पर सर्च कर लेना अंकुश कमालपुर गैंग क्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।