डबवाली, 5 नवंबर (निस)
डबवाली के पूर्व विधायक अमित सिहाग ने खाद की किल्लत और धान की उचित खरीद न होने के चलते सरकार को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने सरकार की कथनी और करनी में बड़े अंतर को स्पष्ट करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।
अमित सिहाग ने कहा कि चुनाव नतीजे आते ही, शपथ लेने से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ी तेजी दिखाते हुए मंडियों का दौरा किया था और एसीएस स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री कह रहे हैं कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं है इसका मतलब यह है की वो अखबार, सोशल मीडिया को देखते नहीं और उनके अधिकारी तथा पार्टी कार्यकर्ता उनको खाद की किल्लत से अवगत नहीं करवा रहे।
सिहाग ने कहा कि खाद लेने के लिए किसान आठ-आठ घंटे लाइनों में खड़े हैं और उसके बाद केवल एक बैग देकर उनको वापस भेजा जा रहा है, कहीं लाइन में खड़े किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है, कहीं बीज की दुकानों पर तालाबंदी की जा रही है और सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है।
पूर्व विधायक ने कहा कि एक तरफ जहां किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वहीं हाइब्रिड परमल के नाम पर धान की फसल की खरीद में काट लगाकर लूट मचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव में 3100 रुपए के हिसाब से धान खरीदने का वादा करने वाली सरकार आज हाइब्रिड का बहाना बना ओने-पौने दामों में धान खरीद रही है।