अम्बाला शहर, 19 अगस्त (हप्र)
मार्केट कमेटी की लापरवाही से जीटी रोड अम्बाला शहर पर स्थापित नयी फल सब्जी मंडी सूर्यास्त के बाद पिछले से एक सप्ताह से गहन अंधकार में चली जाती है। यहां प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाए गए टावर, स्ट्रीट लाइटें आदि बंद पड़ी रहती हैं और पूरी मंडी बाहर से ही वीरान सी नजर आती है। आढ़तियों में रोष निरंतर बढ़ रहा है और वे कुव्यवस्था के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। इस फल सब्जी मंडी में करीब 100 आढ़ती काम करते हैं लेकिन पिछले एक सप्ताह से वह केवल दिन के समय ही काम कर पा रहे हैं। जानकारी के अनुसार मार्केटिंग बोर्ड से अतिरिक्त स्टाफ की छंटनी के आदेश आए थे जिसके बाद मंडी में कार्यरत ट्यूबवेल आपरेटर को नौकरी से हटा दिया गया। यह ट्यूबवेल आपरेटर ही फल सब्जी मंडी में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगे मेन स्विच को आन और आफ करता था। पिछले एक सप्ताह से उसका स्थान रिक्त पड़ा है जहां किसी अन्य की नियुक्ति भी नहीं की गई है। मार्केट कमेटी के निवर्तमान सदस्य और आढ़ती एसोसिएशन के संरक्षक अमरनाथ बिरड़ा के अनुसार वह जेई से लेकर मुख्यालय के अधिकारियों तक को फोन करके इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं।
”मुख्यालय से आए आदेशों के बाद ट्यूबवेल आपरेटर को हटा दिया गया है। मंडी की व्यवस्था देखने के लिए मार्केट कमेटी को चौकीदार रखना चाहिए क्योंकि यह उसकी का दायित्व है। मंडी में लगी सभी लाइटस एकदम चालू अवस्था में हैं। लाइटें कब जलेंगी, जब तक नई नियुक्ति नहीं होती तब तक वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।”
-मनोज कुमार, प्रभारी कनिष्ठ अभियंता बिजली।