पंचकूला, 16 सितंबर (हप्र)
पंचकूला विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्र मोहन के प्रचार को उसे समय भारी बल मिला, जब उनके पंचकूला निवास पर अग्रवाल समाज के सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें समर्थन देने का वादा किया। इस प्रतिनिधि मंडल में सत्य कुमार गुप्ता अग्रवाल सभा के संस्थापक, लख्मी चन्द गर्ग प्रधान सनातन धर्म चैरीटेबल ट्रस्ट पंचकूला व डाक्टर नरेश मित्तल चेयरमैन माता मनशा देवी गोधाम उपस्थित थे।
उन्होंने अपनी समस्या रखते हुए बताया कि पिछले 15 वर्ष से अग्रवाल सभा पंचकूला के चुनाव राजनीतिक दबाव के कारण रूके हुए हैं, जिससे पंचकूला अग्रवाल समाज में भारी रोष है। चंद्रमोहन ने आश्वासन दिया है कि चुनाव जीतने पर अग्रवाल समाज की इस समस्या का निवारण जरूर किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन में सतीश कुमार, अनिल कुमार, पुनीत जैन, प्रमोद गुप्ता, योगेश, जय भगवान, तरसेम गर्ग, विकास गोयल, राजेश शर्मा, राकेश कुमार, श्याम लाल बंसल, पवन मित्तल, प्रवीन जैन, कश्मीरी लाल गोयल, अनिल गुप्ता, किसन जैन, पाला राम अग्रवाल, संजीव बंसल, नवीन बंसल एडवोकेट, गायक राकी मित्तल व सुभाष गोयल व चन्द्रभान भी उपस्थित थे।इसके अलावा उन्होंने गांव बतोड़, टैंपो यूनियन, नया गांव, भगवानपुर, बरैली, कामी, सुन्दरपुर और सेक्टर 15 पंचकूला में 12 जनसभाएं की गई। बरवाला क्षेत्र में हुई जनसभाओं के दौरान चन्द्र मोहन कांग्रेस नेता निर्मल राणा बतौड के निवास स्थान पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुलदीप राणा उर्फ सीटू राय कॉम्पलेक्स, अजीत राणा,केसी जिम के मालिक कुलदीप प्रजापति, संजू राणा बतौर,उदय पाल राणा, भीम राणा बतौर को पार्टी की सदस्यता दिलवाई।