यमुनानगर, 28 अक्तूबर (हप्र)
स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत स्वदेशी जागरण मंच यमुनानगर द्वारा ज़िले में 27 से 29 अक्तूबर तक दिवाली के उपलक्ष्य में स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन श्याम सिंह राणा कृषि मंत्री हरियाणा सरकार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज़िले की डॉक्टर जतिंदर चड्ढा ने भी इस मौके पर मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई एवं मेले में लगे स्टाल्स का निरीक्षण किया। मेले में 12 स्टॉल्स लगाए गए हैं, जैसे खाद्य पदार्थ, आचार, मुरब्बे, शहद, पेंटिंग्स, ऊनी कपड़े, स्वदेशी लड़ियां, आयुर्वेदिक औषधि, स्टील बर्तन, बैग, स्वयं निर्मित सजावटी सामान एवं दीये, मोमबत्तियां, लेडीज़ सूट। स्वदेशी मेले के आयोजन का उद्देश्य स्थानीय व्यापार एवं व्यापारियों को बढ़ावा देना है।स्वदेशी जागरण मंच के संयोजक प्रदीप चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कि युवाओं में उद्यमिता का भाव उत्पन्न हो और वे स्वरोजगार की ओर बढ़ें और अपने साथ दूसरे के लिए भी रोजगार सृजन कर सकें।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच यमुनानगर की टीम से डॉ. अश्वनी, सौरव, डॉ. दीपमाला, डॉ. मीनाक्षी, तरुण, शिवम गौतम उपस्थित रहे।