जींद, 8 नवंबर (हप्र)
अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की धर्मनगरी अग्रोहा धाम केंद्र और प्रदेश सरकार की उपेक्षा का शिकार रहा है। इस धाम से पूरे देश की आस्था जुड़ी है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु हर साल यहां दर्शनों के लिए आते हैं, लेकिन विडंबना है कि यह धर्मनगरी लम्बे समय से केंद्र व प्रदेश सरकार की अनदेखी का शिकार रही है। यहां विभिन्न सुविधाएं सरकार को उपलब्ध करवानी चाहिएं थी, लेकिन एक भी सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई। गोयल शुक्रवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ गोपाल जिंदल, राजेश गोयल, दीपक गर्ग, सुशील सिंगला, रामधन जैन, पवन बंसल, सावर गर्ग, बजरंग सिंगला, मनीष गर्ग आदि मौजूद रहे।
गोयल ने कहा कि 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे। मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डा. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल, उद्योगपति एवं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल समेत देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता आदि भाग लेंगे।