रेवाड़ी, 21 फरवरी (निस)
सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि जिले के गांव माजरा में प्रस्तावित एम्स निर्माण की सभी अड़चनें दूर हो गई हैं और इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। एम्स के लिए जिन किसानों की भूमि अधिगृहीत की गई है, उन किसानों को एक सप्ताह में मुआवजा दे दिया जाएगा।
सहकारिता मंत्री ने सोमवार को कस्बा कुंड में एक निजी डेंटल क्लीनिक का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माजरा में एम्स निर्माण एक मील का पत्थर साबित होगा और यह स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त माध्यम बनने जा रहा है। साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस अवसर पर डा. रविंद्र भडालिया, उषा रानी, विनय, लक्ष्मी, चमेली, गोवर्धन, प्रकाश, कंवर सिंह, अभय, धनराज आदि मौजूद थे।