बरवाला (निस)
श्रीबालाजी संकट मोचन धाम सरसोद के सेवकों ने बुधवार को सालासर धाम से अखंड ज्योत पैदल ध्वजा यात्रा आरंभ की। धाम के प्रमुख सेवक राजू भगत सरसोद ने बताया कि सालासर धाम से श्रीबालाजी संकट मोचन धाम सरसोद तक यह पैदल अखंड ज्योत यात्रा ध्रुव भगत व तुषार सरोवा की देखरेख में 14 सेवकों द्वारा लाई जा रही है। यह अखंड ज्योत पैदल यात्रा एक नवंबर को सरसोद धाम में पहुंचेगी। इस अवसर पर राजू भगत सरसोद, राम अवतार शर्मा, रामकुमार पुजारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।