अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 8 अक्तूबर
मंगलवार को आईटीआई यमुनानगर में बनाये गए मतगणना केंद्र में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। इसमें कांग्रेस के उम्मीदवार अकरम खान विजयी रहे उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को हराया। परिणाम घोषित होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अकरम खान ने विजय जुलूस निकाला। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के सहयोग से उन्हें जीत मिली है। इसका पूरा क्रेडिट वह कार्यकर्ताओं को देते हैं। अकरम खान ने कहा कि पार्टी नेताओं ने भी चुनाव प्रचार के दौरान कड़ी मेहनत की है।
कांग्रेस उम्मीदवार अकरम खान ने पहले राउंड से ही अच्छी बढ़त ले ली थी। इसके बाद शहरी इलाके कुछ राउंड में उन्हें वोट तो कम मिले, लेकिन लीड एक बार भी नहीं टूटी। 18वें राउंड तक कांग्रेस उम्मीदवार अकरम खान को 67094 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार चौ. कंवरपाल गुर्जर को 60313 वोट मिले।
वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्शपाल सिंह को 43702 वोट मिले। चुनाव में बसपा-इनेलो गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार 6423 वोट मिले। बता दें कि अकरम खान 2009 में भी यहां से बसपा के टिकट पर विधायक बने थे। उस समय वह कांग्रेस सरकार में विधानसभा में डिप्टी स्पीकर बने थे। 2014 व 2019 में यहां से भाजपा उम्मीदवार चौ. कंवरपाल गुर्जर विधायक बने थे।