रेवाड़ी, 17 नवंबर (हप्र)
हमारा परिवार संस्था के तत्वावधान में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम ‘आओ मिलकर चलें संयुक्त परिवार की ओर’ का आयोजन रविवार को पंजाबी धर्मशाला में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी एडवोकेट राजकुमार जलवा, नव प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष हरीश मलिक, एसएनजेजे झुग्गी झोपड़ी संस्कार केंद्र के संचालक नरेंद्र गुगनानी व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि वर्तमान में संयुक्त परिवार में सभी समस्याओं का निदान है। इसका सबसे उदाहरण है राजस्थान मे अजमेर के महावर गांव का 185 सदस्यों का संयुक्त परिवार।
जिसमें पांच माह से 90 वर्ष तक के सभी सदस्य इकट्ठा रहते हैं। यह सभी सदस्य सायं का भोजन साथ करते हैं। ये सभी सदस्य स्वस्थ जीवन का भरपूर आनंद ले रहे हैं। इस परिवार की एकता और खुशियों को देखकर लोगों को मिलकर रहने की प्रेरणा मिलती है।
प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव, प्रमुख शिक्षा विद प्रोफेसर सीएल सोनी, प्रमुख शिक्षाविद डॉक्टर बलबीर अग्रवाल व संस्था के सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने कहा कि संयुक्त परिवार का सबसे बड़ा लाभ यह है कि परिवार में किसी सदस्य का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया या कोई और परेशानी आ गई तो सभी सदस्य मिल जुल कर समस्या का कोई ना कोई हल निकाल लेते हैं। महिला संयोजक शशि जुनेजा, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, शिक्षाविद् आशु आहूजा व हेल्थ एंड वेलनेस कोच डॉक्टर सपना यादव ने कहा कि डब्ल्यूएसओ के सर्वे में पाया है कि जिन घरों में छोटे बच्चों के साथ दादा-दादी, नाना-नानी रहते हैं उन बच्चों का इंटेलिजेंस लेवल अन्य बच्चों से 30 प्रतिशत अधिक होता है।
ऐसे बच्चों में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता सामान्य से अधिक होती है।
कार्यक्रम में बच्चे ओजस्वी, पूर्वांशी, माहिरा व तनवी ने सुंदर कविता प्रस्तुत कर सब के मन को मोह लिया। सहसंयोजक प्रवीण ठाकुर ने सभी को भगवान के भजनों पर एरोबिक्स का अभ्यास कराया। अतिथियों को राम दरबार, शिव परिवार, नौ देवियों व ब्रह्मा-विष्णु-महेश के चित्र भेंट किये गये। कार्यक्रम में प्रवक्ता देवेंद्र कुमार, किशोरी लाल नंदवानी, राजेंद्र गेरा, कपिल कपूर, प्रीति, सोनिया कपूर, सुदर्शन मेहंदीरत्ता, सुभाष अरोड़ा, विकास, हिमांशु पिपलानी, राहुल शर्मा व साथियों ने सहयोग किया।