चंडीगढ़, 9 नवंबर (ट्रिन्यू)
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मंगलवार को राजभवन में मिलने आए संसदीय राजभाषा की पहली उपसमिति के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की और कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए राजभाषा हिंदी का विकास भी आवश्यक है। सभी सरकारी कार्यालयों में सभी काम हिंदी में होने चाहिये। प्रतिनिधिमंडल में उपसमिति के सदस्य रामचंद्र जांगड़ा (सांसद राज्यसभा), धर्मेंद्र कश्यप (सांसद लोकसभा) तथा श्याम सिंह यादव (सांसद लोकसभा) थे। यह समिति देश में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय के अधीन कार्य कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को हिंदी के विकास और ज्यादा से ज्यादा प्रसार से संबंधित ज्ञापन भी दिया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा के अधिकतर विश्वविद्यालयों में विभिन्न विषयों की पढ़ाई हिंदी में शुरू कर दी जाएगी। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि उनकी समिति केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों के कार्यालयों का दौरा कर इस बात का निरीक्षण कर रही है कि हिंदी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा से हो। समिति ने इस दौरे में पाया कि हरियाणा स्थित केंद्र सरकार के सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में 95 से 98 प्रतिशत हिंदी भाषा का प्रयोग हो रहा है।