जगाधरी (निस) :
खंड जगाधरी के गांव अमादलपुर का खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवैल चल गया। बीते पांच दिनों से मोटर फाल्ट के कारण यह खराब था। इससे आधे गांव को पानी की किल्ल्त का सामना करना पड़ रहा था। शुक्रवार के अंक में लोगों की समस्या को दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से उठाया था। गांव के ध्यान सिंह राणा, जुलफान, असलम, अनिल कुमार आदि का कहना था कि यहां पर दो सरकारी ट्यूबवैल हैं। इनमें से ट्यूबवैल कई दिनों से खराब है। इससे उन्हें दूर से पीने का पानी ढोना पड़ रहा है। गांव के निवर्तमान सरपंच रामचंद्र ने बताया कि इसकी मोटर खराब हो गयी थी। जिसे मिस्त्री ने ठीक कर दिया। उन्होंने बताया कि ट्यूबवैल से पानी की सप्लाई शुरू हो गई है।