अम्बाला शहर (हप्र) : अम्बाला शहर नगर निगम चुनाव 2020 को सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न अधिकारियों की डयूटी मजिस्ट्रेट और सेक्टर ऑफिसर के रूप में डयूटी लगाई गई हैं। इस बारे में एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता द्वारा एक आदेश भी जारी किया गया है। जारी आदेशों के तहत वार्ड नंबर 1 व 2 के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा को डयूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है जबकि वार्ड 1 में राजकीय महाविद्यालय अम्बाला छावनी के सहायक प्रोफेसर परमिल कुमार को सेक्टर ऑफिसर व वार्ड 2 में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अम्बाला शहर के लैक्चरार अश्वनी गुप्ता को सेक्टर ऑफिसर लगाया गया है। वार्ड नंबर 3 व 4 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अजेश होंगे जबकि वार्ड 3 में सेक्टर ऑफिसर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के लैक्चरार संजीव एवं वार्ड 4 में राजकीय कालेज अम्बाला छावनी के सहायक प्रोफेसर अजय कुमार होंगे। वार्ड नंबर 5 व 6 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट अम्बाला शहर के नायब तहसीलदार अभिनव होंगे।
इसी प्रकार से वार्ड नंबर 7 व 8 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट अम्बाला छावनी के नायब तहसीलदार बोध राज होंगे। वार्ड नंबर 9 व 10 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट जिला मत्सय अधिकारी रवि भाटला रहेंगे। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 11-12 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट उप निदेशक एग्रीकल्चर अम्बाला गिरीश नागपाल होंगे। वार्ड नंबर 13-14 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार मुलाना अमित वर्मा होंगे। वार्ड नंबर 15-16 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट संयुक्त निदेशक जीएमडीआईसी अम्बाला रितुल सिंगला होंगे। वार्ड नंबर 17-18 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट उप निदेशक आईसीडीपी अम्बाला डॉ. प्रेम सिंह होंगे। वार्ड नंबर 19-20 के लिए डयूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ अम्बाला द्वितीय दलजीत सिंह रहेंगे।