अम्बाला, 24 फरवरी (निस)
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला-साहा फोरलेन मार्ग पर लाइटें चालू करने के कार्य को तुरंत करने के निर्देश दिए। साथ ही साथ हाइवे पर डिवाइडर पर पौधे लगाने के कार्य को भी करने के निर्देश दिये। गृहमंत्री आज अपने आवास पर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ कुछ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी के नजदीक स्पीड लिमिट के बोर्ड लगाने के निर्देश दिये और यह भी कहा कि जहां-जहां पर भी रोड संबधी साइन बोर्ड लगाए जाने हैं उस कार्य को वे तुरंत करना सुनिश्चित करें। ताकि रात के समय लोगों को अपने आवागमन में आसानी हो सके। उन्होंने सम्बन्धित कंपनी के प्रतिनिधि से इस कार्य की वास्तविकता जानते हुए उन्हें इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर-अंदर करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाज मंडी तक स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को भी किया जायेगा और इस कार्य के लिए उन्होंने केन्द्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से भी इस विषय को लेकर चर्चा की है। जल्द ही इस कार्य को अमलीजामा पहनाने का काम किया जायेगा।
जो कुछ हूं कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं : विज
अनिल विज ने कहा कि मैं आज जो कुछ हूं अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत हूं। यह बात उन्होंने शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास पर एक कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा सही प्रकार से कार्रवाई न किए जाने के संबध में कही। उन्होंने मौके पर नग्गल एसएचओ को सम्बन्धित मामले में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को भी सुना। गृहमंत्री ने कहा कि मेरा नाम अनिल विज है तथा जो शिकायत मैं मार्क करता हूं उस पर कार्रवाई होती है।