महेन्द्रगढ़ (निस) : बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज के मसीहा थे, उनकी विश्वविद्यालय में प्रतिमा की स्थापना युवा पीढ़ी को जाति व आर्थिक आधार पर शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए प्रेरित करती है। डॉ. अम्बेडकर किसी जाति व समाज के नेता नहीं बल्कि ज्ञान के प्रतीक हैं। उक्त विचार केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ में स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए व्यक्त किए। कौशल किशोर ने विश्वविद्यालय में पुरूष छात्रावास के नए खंड का उद्घाटन व करीब 13 करोड़ की लागत से बनने वाले जलशोधन संयंत्र का शिलान्यास भी किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। कौशल किशोर पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के महेन्द्रगढ़ स्थित आवास पर भी पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। श्री शर्मा ने कहा कि देश के विकास में नशा सबसे बड़ी बाधा है। हमें इससे दूर रहना चाहिए ।