बहादुरगढ़, 8 मई (निस)
एंबुलेंस और कोरोना टेस्टिंग की निर्धारित रेट लिस्ट अस्पतालों के बाहर लगवा दी गई हैं। एसडीएम हितेंद्र कुमार ने कहा कि यदि कोई अस्पताल, लैब, एंबुलेंस संचालक रेट इनसे ज्यादा चार्ज करता है या मांग करता है तो उसकी शिकायत तुरंत टोल फ्री नंबर 1950 करें, तत्काल शिकायत का समाधान किया जाएगा। अगर मोबाइल से 1950 डायल करने पर कोई परेशानी आती है तो 01251 कोड लगाकर 1950 डायल कर लें। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक वैश्विक महामारी के इस दौर में स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में एंबुलेंस सेवा व कोरोना टेस्टिंग की निरंतर आवश्यकता है। ऐसे में जरूरतमंद लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन झज्जर की ओर से संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस सेवा के किराए निर्धारित किए हैं। एंबुलेंस संचालक निर्धारित रेट से अधिक राशि मरीज से नहीं वसूल सकते, ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
कोविड टेस्ट के निर्धारित रेट
एसडीएम ने बताया कि आरटी पीसीआर के लिए 499 रुपये ,सैंपल घर से लेने पर 699 रुपये चार्ज होगा। जबकि रैपिड एंटीजन के लिए 500 रुपये तथा एलिसा टेस्ट के लिए 250 रुपए निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सीबीएनएटीटी टेस्ट 2400 रुपये, टरूनेट टेस्ट के लिए 1250 रुपये निर्धारित किए गए हैं। तय रेट से अधिक यदि कोई भी अस्पताल मरीज से धनराशि लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।