यमुनानगर, 17 दिसंबर (हप्र)
सरस्वती नदी के किनारे गांवों में प्राचीन सिक्के एवं मूर्तियां मिलने का सिलसिला जारी है। कुछ दिन पहले संधाया गांव में कुछ सिक्के मिले थे, वही आज फिर से प्राचीन सिक्के व मूर्तियां मिली हैं। जिसे गांव वासियों ने सरस्वती हेरिटेज विकास बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन धूमन सिंह किरमिच को सौंपा है। धूमन सिंह किरमिच ने बताया कि सरस्वती नदी इसी इलाके से होकर गुजरती थी और अब संधाया गांव सहित अन्य इलाकों से मिलने वाले सिक्के एवं प्राचीन वस्तुओं से साबित होता है कि यहां कितनी प्राचीन संस्कृति एवं सभ्यता रही थी। उन्होंने कहा कि सरस्वती के प्रवाह को जारी रखने के लिए भूदान करने के लिए गांव संधाया के किसान बलविंदर सिंह सामने आए हैं व उनको आज सम्मानित किया गया।