कैथल, 13 दिसंबर (हप्र)
लघु सचिवालय में भारी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर्ज एंड हेल्पर्ज यूनियन प्रदर्शन करते हुए शहर की सड़क पर उतरी। उन्होंने सचिवालय से होते हुए करनाल रोड, जाट ग्राउंड से होते हुए नवग्रह चौक तक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाये।
धरने के छठे दिन अध्यक्षता राजबाला जाखोली ने की और मंच का संचालन जिला सचिव नीतू ने किया। उन्होंने वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां सरारसर गलत हैं, जिन्हें सहन नहीं किया जाएगा।
महिला जनवादी समिति की प्रधान रामकली ने कहा कि हम आंगनवाड़ी वर्करों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जहां कहीं भी जरूरत होगी हम इनके साथ रहेंगे, इनके साथ अन्याय नहीं करने देंगे।
हरियाणा राज्य की महासचिव शकुंतला शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने जो 2018 में समझौता किया था अब उस समझौते से अपने आप ही पीछे हट रही है। हम कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं बल्कि सरकार से 2018 में किए गए समझौते को पूरा करने की अपील कर रहे हैं। जब तक सरकार हमारी इस अपील को नहीं सुनेगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। राज्य महासचिव शकुंतला ने बताया कि यह हड़ताल केवल कैथल में ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के अंदर चली हुई है। अबकी बार हमें आश्वासन नहीं बल्कि अधिकार चाहिए।
आज के इस प्रदर्शन में हजारों हेल्पर एवं वर्कर्ज ने भाग लिया। सचिवालय में एकत्रित हुई वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज ने नवग्रह चौक तक प्रदर्शन भी किया।
यूनियन सदस्यों ने दिया धरना
पानीपत (निस) : आंगनवाड़ी हेल्पर एंड वर्कर्स यूनियन ने राज्यव्यापी हड़ताल के समर्थन में सोमवार को धरना, प्रदर्शन किया गया। धरने की अध्यक्षता शहरी प्रधान प्रभा देवी ने की। धरने को सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त व एसकेएस के जिला कोषाध्यक्ष डा. सुरेंद्र मलिक ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स की सभी मांगें जायज हैं। उन्होंने कहा कि सीटू व सर्व कर्मचारी संघ आंगनवाड़ी वर्कर्स के आंदोलन का समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते है कि तुरंत आंगनवाड़ी के राज्य प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत करके आंगनवाड़ी वर्कर्स की सभी मांगों को मानकर उनको लागू करे। रोष प्रदर्शन व धरने को दर्शना, रेनू, सुनीता, कांता, रीटा बापौली, आशा, चंचल, कमलेश, सुमित्रा आदि ने संबोधित किया।