चरखी दादरी, 26 अक्तूबर (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी, वहीं बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में धरना दिया और प्रदर्शन किया। जिला प्रधान सुनिता रामबास की अगुवाई में आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार को चेतावनी दी कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन कर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सरकार के रवैये को लेकर खासी नाराजगी जाहिर की और रोष जताते हुए कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है। इसलिए मजबूर होकर हड़ताल करने का निर्णय लिया। धरने का संचालन अनिल देवी ने करवाया।