जगाधरी, 1 नवंबर (निस)
अपनी मांगों को लेकर पिछले कई सप्ताह से आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स धरना दे रही हैं। सोमवार को हरियाणा दिवस को इन्होंने विरोध स्वरूप काला दिवस के रूप में मनाया। सोमवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स एडं हेल्पर्स यूनियन की राज्य प्रधान कुंज भट्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जगाधरी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर को मिला।
इन्होंने मंत्री को अपनी समस्याएं बताई। उनका कहना था कि बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांगों पर जनप्रतिनिधि विचार तक नहीं कर रहे हैं। प्रधान कुंज भट्ट ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने उनका ज्ञापन गंभीरता से पढ़ा है।
उन्होंने जल्दी ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ उनकी बैठक कराने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर चरनो, रेनू, सुनीता शर्मा, आरती शर्मा, रक्षा गर्ग, शशि, कुसुम, विरेन्द्र, सविता, लीला, सत्या, प्रोमिला, वीना, संतोष आदि भी मौजूद रही।
किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
फतेहाबाद (एस) : पिछले करीब एक माह से अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्परों ने आज शहर भर में प्रदर्शन किया व विधायक दुड़ाराम के कार्यालय पर पहुंची। यहां पर उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक दुड़ाराम को सौंपा। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर एवं हैल्पर यूनियन की प्रधान सुनीता सनियाना ने बताया कि वह अपनी मांगों को लेकर पिछले एक माह से लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठी हैं। बार-बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है। उन्होंने बताया कि वह कई बार अपना ज्ञापन महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री कमलेश ढांडा को भेज चुकी हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि 2018 में सरकार के साथ उनका समझौता हुआ था कि आंगनवाड़ी वर्करों व हैल्परों को श्रमिक व अर्द्धश्रमिक का दर्जा दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है।