हिसार, 9 अक्तूबर (निस)
आंगनवाड़ी केन्द्रों को निजी एनजीओ को देने का विरोध कर रही आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। यूनियन जहां हरियाणा सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों को प्लेवे के नाम पर एक निजी एनजीओ को सौंपे जाने के विरोध में आंदोलन कर रही है वहीं यूनियन का यह भी आरोप है कि हरियाणा सरकार ने 2018 में हुआ समझौता भी अभी तक लागू नहीं किया है।
प्रदेश वरिष्ठ महासचिव जगमति मलिक ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों को प्लेवे स्कूलों के नाम पर एक निजी एनजीओ को सौंपना पूरी तरह से जनविरोधी कदम है। आंगनवाड़ी महिलाएं इस फैसले का पुरजोर विरोध करेंगी और एनजीओ को कोई रिपोर्ट नहीं करेंगी। इसी के विरोधस्वरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में ताले लगा दिये गये हैं और ये ताले तब खुलेंगे जब हरियाणा सरकार और महिला एवं बाल विभाग मंत्री आंदोलनकारी आंगनबाड़ी वर्कर्स का दमन बंद करेगी।
जींद (हप्र) : आंगनबाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन के आह्वान आज शनिवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स ने शहर में गोहाना रोड पर लघुसचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ये वर्कर आंगनबाड़ी केंद्रों को एनजीओं के हवाले करने के निर्णय को वापस लेने की मांंग सरकार से कर रही हैं। प्रदर्शन की अगुवाई यूनियन की जिला प्रधान राजबाला ने की। इस मौकेे पर दयावन्ती, उर्मिला, संगीता, कृष्णा सैनी, निर्मला आदि ने भी संबोधित किया।