करनाल, 28 जनवरी (हप्र)
आंगनवाड़ी वर्करों व हेल्परों ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए शुक्रवार को शहर में ट्रैक्टर मार्च निकाला।
इस दौरान जनता के बीच सरकार की गलत नीतियों की पोल खोली गई। सीएम के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए। जिला प्रधान रूपा राणा ने ट्रेक्टर चलाकर इस रोष प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 24 जनवरी को मीडिया में वर्करों व हैल्परों के बारे अलग-अलग राज्यों के मानदेय के आंकड़े रखकर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश है जोकि सत्य नहीं है। उन्होंने सरकार के इस दावे को गलत बताया जिसमें कहा गया है कि हरियाणा आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को मानदेय देने के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।
‘सेवा से बर्खास्तगी सरकार की बौखलाहट’
जिला प्रधान रूपा राणा ने कहा कि सरकार आन्दोलन को खत्म करने के लिए वर्करों व हैल्परों को सेवा से बर्खास्त कर रही है, मुकदमे दर्ज कर रही है। यह सरकार की बौखलाहट को ही दर्शाता है। इस अवसर पर कृष्ण शर्मा, ओपी माटा, जोगा सिंह, सेवा राम, जोगी राम, पूनम गगसीना, रीना, ऊषा राणा, ललिता, पिंकी, कविता, मंजू बवेजा व नीलम ने भी संबोधित किया।