नारनौल, 2 नवंबर (हप्र)
गोवर्धन पूजा के दिन शहर तथा गांवों में अनगिनत स्थानों पर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया तथा हजारों धर्म प्रेमियों ने धर्म लाभ कमाया। लोग सुबह 11 बजे से ही मंदिरों तथा अन्य ऐसे स्थानों की तरफ बर्तन लेकर जाते हुए देखे गए, जहां अन्नकूट मिलने की संभावनाएं थीं। कुछ स्थानों पर दोपहर 12 बजे बाद पूजा अर्चना आदि कर प्रसाद वितरण का काम शुरू किया। शहर तथा अनेक गांवों के अधिकांश लोगों ने आज अन्नकूट के प्रसाद का भरपूर आनंद उठाया। शहर के मोहल्ला नई सराय स्थित राधा-कृष्ण मंदिर, माता मसानी के पास स्थित शिवालय, आदर्श नगर स्थित पटवारीजी मंदिर, महाराजा अग्रसेन शापिंग कांप्लेक्स, प्राचीन हनुमान मंदिर, कडियावाला मंदिर, मोडावाला शिव मंदिर, मोहल्ला मिश्रवाड़ा स्थित ठाकुरजी मंदिर, बहादुर सिंह ट्रस्ट नूनीवाल धर्मशाला, संघी वाडा स्थित सीताराम मंदिर, महावीर मार्ग स्थित मंदिरों में, गांव शहरपुर के शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।