जींद, 9 नवंबर (हप्र)
कांगे्रस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा फसल खराबे का मुआवजा बढ़ाने की घोषणा पूरी तरह कागजी है। जमीनी हकीकत ये है कि पिछले सीजन का मुआवजा ही किसान को अब तक नहीं मिला। इस संबंध में किसानों की हजारों शिकायतें आज भी लंबित हैं। बीते कुछ महीनों में हुई बारिश और जलभराव से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, जिसके मुआवजे के लिये किसान आज भी एक सरकारी दफ्तर से दूसरे दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। मुआवजा तो दूर किसान को अगली फसल की बिजाई के लिये खाद तक दिलवा पाने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवार को जींद दौरे के बीच संवादाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हर वर्ग सरकार की नीतियों व उसकी कार्यशैली से त्रस्त है। सत्ता में बैठे लोग लगातार गैर-जिम्मेदाराना बयानबाजी करके महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट जैसे मुद्दों से आम लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश में लगे हैं।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अन्नदाता तीन कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से सड़कों पर बैठे हैं। 700 से ज्यादा शव इन धरनों से अपने-अपने गांवों में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि दु:ख इस बात का है कि सरकार ने किसान को इंसान मानने से भी इनकार कर दिया।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक गीता भुक्कल, विधायक सुभाष गांगोली, जयदीप धनखड़, बलजीत रेढूख्, वीरेद्र घोघडिय़ा, ऋषिपाल प्रधान, प्रमोद सहवाग, सुभाष अहलावत, मोहित लाठर, सतपाल ढांडा, दिनेश डाहोला, जयसिंह दलाल आदि मौजूद थे।
घर जाकर परिजनों को दी सांत्वना
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा मंगलवर को जींद जिला के शाहपुर गांव में दिवंगत किसान कर्ण सिंह के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। किसान कर्ण सिंह की टीकरी बॉर्डर पर आन्दोलन के दौरान पिछले दिनों मौत हो गई थी। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने परिवार से शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की ओर से पीडि़त किसान परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी।