नरवाना (अस) :
क्षेत्र के लोगों की आस्था के प्रमुख केंद्र बाबा गैबी मंदिर का दूसरे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को मंदिर के प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले शहर में विशाल शोभायात्रा में हजारों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। शोभायात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर पतराम नगर, कैनाल रोड, रेलवे रोड, पंजाबी चौक होती हुई आयोजन स्थल बाबा गैबी मंदिर में समाप्त हुई। शोभा यात्रा में मुरली निकुंज आश्रम वृंदावन से पधारे राजेंद्र महाराज व बाबा गैबी मंदिर के महंत अजय गिरी महाराज बग्गी में सवार थे। शोभायात्रा में मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं और इस दौरान शहर के लोगों में प्रसाद भी वितरित किया गया। श्रीमद्भागवत कथा स्थल पर वृदांवन से पधारे आचार्य धर्मेंद्र ने मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमानों से पूजा अर्चना करवाई। कथा के मुख्य यजमान के रूप में रामकुमार गोयल और उनके पुत्र नरेश गोयल सपत्नीक उपस्थित रहे। कथा वाचक राजेंद्र महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के जीवन से सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं।