अम्बाला, 30 मई (नस)
दी एसडी विद्या स्कूल, अम्बाला केंट में ‘पर्यावरण’ विषय पर वार्षिक कक्षा समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 4 केे विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी घर बैठे इन प्रस्तुतियों को तैयार करना और उन्हें ऑनलाइन प्रस्तुत करना एक उत्कृष्ट अनुभव था।
वर्चुअल शो की शुरुआत मुख्य अतिथि संगीत के आगरा घराने की गायिका निधि नारंग के स्वागत के साथ हुई। एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल राजिंदर सिंह राणा तथा एसडी कॉलेज सोसायटी (लाहौर) के उपाध्यक्ष. डॉ देशबंधु विशेष अतिथि थे। स्कूल की निर्देशक प्राचार्या नील इंद्रजीत कौर संधू, एसडी कॉलेज में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष नवीन गुलाटी, कोऑर्डिनेटर अनुरूप जौहल और शालू भसीन इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने सारे आइटम घर पर ही रह कर शिक्षकों की निगरानी में ऑनलाइन तैयार किए। समारोह का शुभारंभ सब की मंगल कामना करते हुए ‘भूमि मंगलम’ से किया। जल है तो कल है’ की तर्ज पर अपने कल को बचाने के लिए जल की बचत की आवश्यकता को दर्शाते हुए अंग्रेजी नाटक ‘स्लो द फ्लो सेव एच टू ओ’ प्रस्तुत किया गया।