हिसार, 19 अक्तूबर (हप्र)
अग्रोहा में बुधवार को लगने वाले वार्षिक मेले के लिए बुधवार को धाम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आसपास के जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की गई है। अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए धाम की तरफ से खाने व ठहरने आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। हिसार, फतेहबाद जिले के अलावा प्रदेश में अलग-अलग जिलों से अग्रोहा धाम आने-जाने के लिए फ्री बस सेवा का प्रबंध किया गया है। वहीं, माता लक्ष्मी जी के मंदिर व गुंबद, माता सरस्वती का मंदिर व महाराजा अग्रसेन का मंदिर के सौंदर्यकरणी का काम पूरा हो चुका है। अग्रोहा धाम में बुधवार को मेले में प्रात: से ही कार्यक्रम शुरू होंगे। मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें अग्रोहा धाम जिला प्रधान एनके गोयल, कोषाध्यक्ष पवन गर्ग, उप प्रधान वीरेंद्र गुप्ता, सचिव निरंजन बंसल, श्री श्याम सेवा परिवार प्रधान सुरेंद्र बागड़ी, श्याम दर्शन परिवार प्रधान दिवेन्द्र गर्ग, श्याम भक्त मंडल प्रधान प्रवीन अग्रवाल, श्याम बाबा मंडल प्रधान सुमीत गर्ग, इंडस्ट्रीज एसो. सैक्टर 27 प्रधान नरेन्द्र गोयल ने अपने विचार रखे।