हिसार, 14 नवंबर (हप्र)
श्री खाटू श्याम बर्बरीक धाम चौधरीवास द्वारा श्री श्याम बाबा का 11वां वार्षिक महोत्सव चौधरीवास धाम में पूरे हर्षोल्लास व श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायकों सुनील डाया, सोनू सिंगला, राधिका शर्मा, रितू पांडे ने अपने सुरीले भजनों से बाबा की महिमा का गुणगान किया। गायक कलाकारों ने ‘हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं’, ‘जो मैं होता सांवरे मोर तेरे बागां दा’, ‘मैं निर्धन तू सेठ सांवरा के फायदा इसी यारी का’, ‘मेरे सांवरे को बंगलो है खाटू में’, ‘मेरे श्याम का जादू है सिर चढ़ के बोलेगा’, ‘ऐसी मस्ती कहां मिलेगी जो मिलती है श्याम तेरे दरबार में, ‘मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी’, ‘बाबा का दरबार लगा है आज दर्शन कर लैण दे,’ आदि भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन कपिल चौधरी ने किया। मंदिर के भक्त सुरेश शर्मा ने बताया कि खाटू ध्याम बर्बरीक धाम वह स्थान है जहां खाटू श्याम जी को श्री कृष्ण भगवान ने सबसे पहले दर्शन दिए और वार्तालाप किया था। उन्होंने बताया कि महोत्सव में आकर्षक झांकियां निकाली गई। छप्पन भोग, सवामणी प्रसाद, तेजोमयी शीश के दर्शन को आनंद श्रद्धालुओं ने उठाया।