सिरसा, 5 नवंबर (हप्र)
पिछले वर्ष शहर के हूडा सेक्टर निवासी एक व्यक्ति से टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा करने का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिला के साइबर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अबोहर के रुप सिंह के रूप में हुई है।
इससे पहले, इस वारदात के आठ आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया था। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सिरसा में हूडा सेक्टर निवासी अमनदीप सिंह की शिकायत पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत ठगी का अभियोग दर्ज किया गया था, और पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण द्वारा गठित साइबर थाना की पुलिस टीम द्वारा जांच शुरू की गई थी।
पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अब तक लगभग 9 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की राशि बरामद की जा चुकी है। साइबर ठगों ने अमनदीप को टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जोड़कर टास्क पूरा करने के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 30 लाख रुपए की ठगी की थी। मामले की जांच जारी है, और इस ठगी के मामले में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया गया, उसके खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।