ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 7 मार्च
दक्षिण हरियाणा को एक और एक्सप्रेस-वे मिलने जा रहा है। यह सड़क परियोजना प्रदेश के ईस्ट हिस्से को वेस्ट के साथ कनेक्ट करेगी। इतना ही नहीं, दक्षिण हरियाणा के कई शहरों का सीधा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे तक भी सीधा संपर्क हो पाएगा। हिसार से शुरू होने वाली यह परियोजना तोशाम, बाढ़डा, कनीना व महेंद्रगढ़ आदि शहरों में होते हुए रेवाड़ी तक जाएगी। रेवाड़ी से आगे इसे केएमपी पर कनेक्ट किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सड़कें) मंत्रालय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के पास है। महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने सदन में उनके एरिया की सड़कों का मुद्दा उठाया तो दुष्यंत ने कहा कि इस सड़क परियोजना को लेकर वे पिछले दिनों नयी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान भी चर्चा कर चुके हैं। इस सड़क का विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए जल्द सलाहकार नियुक्त किया जाएगा।
हसनपुर बाईपास पर कई विधायक एकजुट
होडल से भाजपा विधायक जगदीश नैय्यर ने हसनपुर बाईपास का मुद्दा उठाया। उनके इस सवाल पर फरीदाबाद, नूंह व पलवल के कई विधायक एकजुट नज़र आए। पलवल विधायक दीपक मंगला, पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास, एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने नैय्यर का समर्थन करते हुए कहा कि यह बाईपास बहुत जरूरी है। विधायकों ने एक सुर में कहा, यह बाईपास बनने के बाद उन लाखों श्रद्धालुओं को भी फायदा होगा, जो हर साल बृज की 84 कोस की परिक्रमा करते हैं। विधायकों की एकजुटता पर दुष्यंत ने कहा, सरकार सर्वे करवाएगी, अगर वाजिब हुआ तो सरकार बाईपास को लेकर आगे कार्रवाई करेगी।
फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो कैबिनेट में आएगा का प्रस्ताव
केंद्र के सहयोग से प्रदेश सरकार गुरुग्राम व फरीदाबाद को मेट्रो से जोड़ेगी। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार हो रही है। रिपोर्ट को कैबिनेट में रखा जाएगा। एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के सवाल पर सीएम ने कहा कि दोनों शहरों को मेट्रो से जोड़ने का निर्णय लिया है। प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों में से पायली चौक पर भी मेट्रो स्टेशन बनेगा। डीपीआर रिपोर्ट को मंत्रिमंडल में रखा जाएगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद रिपोर्ट को केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजा जाएगा। सीएम ने कहा, डीपीआर को मंजूरी मिले बिना इस कार्य पर खर्च होने वाले बजट के बारे में कुछ नहीं बताया जा सकता है। डीपीआर के आधार पर ही बजट तय होगा।