भिवानी, 6 नवंबर (हप्र)
युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में आयोजित किए जा रहे 51 दिवसीय गीता जयंती महोत्सव बुधवार को छठे दिन भी जारी रही। गीता जयंती महोत्सव का आयोजन गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है। गीता जयंती महोत्सव को लेकर गीता ज्ञान संस्थान कुरुक्षेत्र से स्वामी ज्ञानानंद महाराज की टीम से राधेश्याम तथा प्रदीप हनुमान जोहड़ी मंदिर में पहुंचे तथा गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम को लेकर जानकारी हासिल की। इस मौके पर मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज की प्रेरणा से मंदिर परिसर में हर वर्ष गीता जयंती के उपलक्ष्य में रथ यात्रा गीता पाठ, प्रश्नोत्तरी, भागवत पुराण कथा, शोभा यात्रा तथा गीता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गीता के महत्व को पहुंचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि गीता में जीवन के सभी क्षेत्रों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर मिलता है। चाहे व्यक्ति का उद्देश्य, कर्तव्य, जीवन की दिशा या आत्म-ज्ञान हो, गीता हर सवाल का मार्गदर्शन करती है। गीता मानसिक संतुलन को बनाए रखने की शिक्षा देती है।
उन्होंने बताया कि इस बार भी गीता जयंती महोत्सव को लेकर हनुमान जोहड़ी मंदिर में 51 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा इस दौरान विभिन्न जागरूक कार्यक्रमों के माध्यम से गीता का महत्व बताया जा रहा है। गीता का महत्व अत्यधिक व्यापक और गहरा है और इसका प्रभाव ना केवल भारतीय समाज बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ा है।