डबवाली, 13 जुलाई (निस)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. केवी सिंह ने कुदरत के साथ-साथ बाढ़ का मुख्य कारण हरियाणा में फैले व्यापक भ्रष्टाचार को बताया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा समय रहते व्यापक प्रबंध किये जाते तो इतनी दयनीय हालत न होती।
उन्होंने कहा कि नहरों, खालों, रजबाहों, बरसाती नालों आदि की सरकार ने सिर्फ कागजों में ही सफाई की, अगर धरातल पर उनकी व्यापक सफ़ाई हो जाती तथा उनके तटों की संभाल की गई होती तो अधिकांश पानी आगे निकल जाता और इतनी भयानक स्थिति न उत्पन्न होती। उन्होंने कहा कि जहां प्राकृतिक आपदा के चलते लोग परेशान हैं, वहीं सरकार की कार्यप्रणाली के चलते आमजन को और भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले दस दिनों से सरकार की अनदेखी के चलते विभिन्न विभागों के 35 हज़ार कलर्क धरनारत हैं, जिसके चलते सभी विभागों में काम ठप पड़ा है। वे बृहस्पतिवार को डबवाली शहर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ यात्रा के तहत चौटाला रोड पर जनसंपर्क के दौरान आमजन से जनसंपर्क कर रहे थे।