फरीदाबाद, 3 जून (हप्र)
शादी और पार्टियों में शाही भोजन खिलाने वाले कर्मचारियों के आज खुद के चूल्हे ठंडे पड़े हैं, फरीदाबाद में होटल, रेस्टोरेंट और बैंक्वेट हॉल्स में काम करने वाले लाखों लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। हरियाणा टूरिज्म के पूर्व जनरल मैनेजर एसपी जैन ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से अपील की है कि अब बेशक शर्तों के साथ ही सही मगर उन्हें होटल रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दे दी जाये। होटल मालिकों ने कहा कि पहली लहर में खराब हुई आर्थिक स्थिति अभी सुधरी नहीं थी कि दूसरी लहर ने फिर से भुखमरी की कगार पर लाकर खडा कर दिया है, जो बैंक बैलेंस उनके पास था उन्होंने अपने कर्मचारियों को वेतन के रूप में दे दिया है। अगर होटल रेस्टोरेंट नहीं खोले गये तो आगे वह कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पायेंगे। सरकार से मांग की है कि शर्तों के साथ ही सही मगर उनकी होटल रेस्टोरेंट और बैंक्वेंट हॉल्स इंडस्ट्री को खोलने की अनुमति दे दी जाये ताकि कर्मचारियों को इस मंदी के दौर में रोजगार दे सकें।