हिसार, 18 जुलाई (हप्र)
अग्रोहा शक्तिपीठ के अग्रविभूति स्मारक में रविवार को कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिए भव्य भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उत्तर प्रदेश के मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, कपिल देव अग्रवाल, झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता, उत्तराखंड राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमचंद गोयल आदि शामिल रहे।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रोहा में 10 एकड़ भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा जिसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये आएगी। मंदिर का निर्माण अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के शिल्पकार व कारीगर करेंगे। महाराजा अग्रसेन का मूलमंत्र एक रुपया एक ईंट को ध्यान में रखते हुए मंदिर का निर्माण किया जाएगा। जिससे लोग प्रेरणा पा कर समाज कल्याण में अपना योगदान देंगे।
सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता विपिन गोयल ने बताया कि अग्रोहा शक्तिपीठ अग्रविभूति स्मारक में बनने जा रहे आद्य महालक्ष्मी मंदिर की उंचाई 108 फुट होगी जो विश्व का पहला और ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी का मंदिर होगा। मंदिर का आकार श्रीयंत्र के आकार का होगा। जिसमें 108 किलो चांदी से आद्य महालक्ष्मी की प्रतिमा 108 किलो चांदी के सिंहासन पर स्थापित की जाएगी।