गुरुग्राम, 13 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रत्येक सप्ताह आयोजित किए जा रहे आनलाइन कार्यक्रमों की कड़ी में नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां हुईं। उभरते कलाकारों की प्रस्तुतियों को सभी ने खूब सराहा। आयोजन को विकास शर्मा ने कोर्डिनेट किया।
कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के कारण बदली परिस्थितियों ने सार्वजनिक आयोजनों को जरूर बाधित किया लेकिन कलाकारों का हौसला यथावत बना हुआ है। आॅनलाइन प्लेटफार्म का बखूबी इस्तेमाल किया जा रहा है और इससे कलाकारों की प्रतिभा भी निखर रही है। आयोजन की शुरूआत न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा तैयार नृत्य नाटिका ‘कृष्ण से कुरुक्षेत्र तक’ से हुआ। अंजली नूर शर्मा ने ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ गीत पर राजस्थानी नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। एफ 2 ब्वायज ग्रुप के कलाकारों ने छाउ नृत्य प्रस्तुत किया। सुरभि काठपाल ने कत्थक नृत्य के माध्यम से ने दुर्गा के 9 रुपों का दर्शन कराया। साहिल मैहला, भूमि तथा पंखुड़ी ने हरियाणवी नृत्य की एकल प्रस्तुतियां दी।
पार्थ, संदेश खन्ना, प्रियाशुं बंसल, धीरज भाटिया, धर्मबीर, विशाल ने प्रस्तुतियों ने भी खूब सराहना बंटोरी।